सिटी पोस्ट लाइव : हवाई चप्पल पहनकर आसमान में उड़ान भरने का मिथिलांचल के लोगों का सपना सच हो गया है. दरभंगा (Darbhanga) से सोमवार को इंडिगो (Indigo) ने अपनी सेवा प्रारंभ कर दी है. कोलकाता से दरभंगा आने वाले पहले इंडिगो विमान को खुद भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) खुद उड़ा कर ले आये. इस विमान में यात्रियों के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी सवार थे. यानि सांसद ने खुद पायलट बनकर कोलकाता से दरभंगा तक की हवाई यात्रा की. उन्होंने इससे पहले कोलकाता में ही केक काटा और अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि उनके लिए इसे उड़ाने और दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड करने का अनुभव बिल्कुल नया था. दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डा बनेगा. उन्होंने यात्रियों की संख्या पर खुशी जताते हुए भारत सरकार और बिहार सरकार की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने बताया की वे न सिर्फ कप्तान हैं बल्कि हवाई जहाज उड़ाते भी हैं. यहां के रनवे पर उतरना किसी दूसरे एयरपोर्ट से बिलकुल अलग है. कोलकाता से दरभंगा का सफर उन्होंने करीब पचास मिनट में तय किया.
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा के लिए ऐतिहासिक दिन है. देश की सबसे बड़ी विमान सेवा दरभंगा पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि यहां एयर लाइन आने के साथ साथ कार्गो विमान सेवा भी जल्द आएगी. हवाई अड्डा के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा. बिहार सरकार इसके लिए तक़रीबन 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी.इंडिगो की पहली फ्लाइट से अपने बेटे को हैदराबाद भेजने पहुंचे गुलाम सुब्हानी ने कहा कि जितने पैसे खर्च कर पटना गाड़ी से जाकर प्लेन पकड़ते, उतने पैसे में अब हैदराबाद पहुंच जाएंगे. आज मिथिलांचल का सपना सच हो गया.