बीजेपी सासंद ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, बिहार के मंदिरों को खोलने की मांग की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार के मंदिरों में दर्शन व पूजन पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया है। साथ हीं उन्होंने इस सिलसिले में राज्य़ के चीफ सेक्रेट्री त्रिपुरारी शरण से फोन पर भी बातचीत की है।

सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र में लिखा कि हाल में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के दौरान लोगों में आशंका का भाव देखने को मिला। कोरोना के मामले अब नियंत्रण की स्थिति में आ चुका है और टीकाकरण अब गांवों और टोलों में आरंभ हो चुका है। जिसे और गति देने की आवश्यकता है। पूरा अभियान एक सही पटरी पर चल रहा है। चूंकि सावन का माह समीप है। इसके मद्देनजर आम जनमानस की इच्छा है कि मंदिरों में जाकर दर्शन व पूजन करने पर जो प्रतिबंध लगा हुआ है, उसको अब हटाया जाए।

पत्र में बीजेपी सांसद ने आगे लिखा है कि मंदिर प्रबंधन समिति को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एक-एक कर श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रतिमा कक्ष के अंदर प्रवेश कराया जाए, यह सुनिश्चित हो। उन्होंने पत्र के जरिए कहा है कि मंदिर परिसर के प्रतिमा कक्ष के अंदर लंबे अनुष्ठानों पर प्रतिबंध जारी रहे, जिससे ज्यादा भीड़ न जुट सके।

सांसद विवेक ठाकुर ने काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा है कि इन मंदिरों में दर्शन-पूजन शुरु हो चुका है।

Share This Article