6ठी परीक्षा के मामले में जेपीएससी हाइकोर्ट की डबल बेंच में करेगा अपील

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: छठी जेपीएससी की मेधा सूची रद्द किये जाने से संबंधित झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ झारखंड लोक सेवा आयोग ही डबल बेंच में एलपीए दायर करेगा। बताया जा रहा है कि सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय हो गया है और जेपीएससी को ही पूरे मामले में अपील दायर करने के लिए कहा गया है।

 

6ठी परीक्षा के मामले में जेपीएससी हाइकोर्ट की डबल बेंच में करेगा अपील

मामले की निगरानी कार्मिक विभाग कर रहा है। जानकारी हो कि हाई कोर्ट ने हिंदी और अंग्रेजी के क्वालीफाइंग अंकों के परिणाम जोड़े जाने को गलत बताते हुए मेरिट लिस्ट को रद्द करने का फैसला दिया था। कोर्ट ने इस मामले में दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करने को कहा था। हाइकोर्ट के इस आदेश के बाद जेपीएससी के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। छठी जेपीएससी से नियुक्त अधिकारी भी अपनी नौकरी को लेकर संशय में है।

Share This Article