बिहार में कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने में जुटा है JDU, राहुल गांधी ने विधायकों को किया तलब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी चिंतित हैं.उन्हें पार्टी में टूट का डर सता रहा है.दरअसल, ये चर्चा है कि नीतीश कुमार कांग्रेस को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. ये खबर चुनाव के बाद से ही चर्चा में है. लेकिन अब यह जोर पकड़ रही है. JDU के नेता कांग्रेसी विधायकों पर डोरा डाल रहे हैं. अब पार्टी को बचाने को लेकर कांग्रेस आलाकमान एक्शन में आ चूका है. राहुल गांधी ने बिहार में कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल की कवायद चल रही है, इस बीच कांग्रेस के विधयाकों के JDU के संपर्क में होने से आलाकमान की चिंता बढ़ गई है.

राहुल गांधी ने 9 जुलाई को कांग्रेस के सारे विधायकों को दिल्ली बुलाया है. वे कांग्रेसी विधायकों से बात कर उनकी समस्या सुनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कल ही राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास से मुलाकात की थी. इसमें बिहार को लेकर लंबी चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ये तय किया गया कि सारे विधायकों को दिल्ली बुलाया जाये, जहां राहुल गांधी खुद उनसे बात करें. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान को भनक मिली है कि नीतीश कुमार कांग्रेसी विधायकों पर डोरा डाल रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों में कांग्रेस के पांच विधायकों की बातचीत JDU के बड़े नेताओं से हो चुकी है.

दरअसल, JDU में भी सबकुछ ठीकठाक नहीं है. उसके नेता-मंत्री भी नाराज चल रहे हैं. मदन सहनी प्रकरण के बाद नीतीश कुमार डैमेज कण्ट्रोल में जुट गये हैं.वो कांग्रेस को तोड़कर अपनी मुश्किल कम करने में जुटे हैं. गौरतलब है कि मदन सहनी ने बगावत कर दी है.उन्हें और कई मंत्रियों का समर्थन भी मिलने लगा है. अगर ऐसे ही चार-पांच औऱ विधायक मोर्चा खोल देते हैं तो सरकार ही खतरे में पड़ जायेगी. सत्तारूढ गठबंधन के आधा दर्जन विधायक भी पाला बदल लें तो नीतीश काफी परेशानी में पड़ जायेंगे. लिहाजा जेडीयू संकट के और गंभीर होने से पहले कांग्रेस को तोड़ने में जुटा है. बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. दलबदल कानून के तहत कांग्रेस को तोड़ने के लिए 13 विधायक चाहिये. अगर 13 विधायक नीतीश के साथ आ जायें तो फिर नीतीश कुमार को कुर्सी जाने का डर नहीं सतायेगा.

Share This Article