वर्चुअल मोड में लोगों से जुड़े लालू यादव, सीएम को लेकर कही बड़ी बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह में आज लोगों को वर्चुअल मोड में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी है. दरअसल, उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को कृषि मंत्री बनवाया था. साथ ही कहा कि, पांच पीएम को भी बनाने में उन्होंने सहयोग दिया है. बता दें कि, लालू प्रसाद ने ही कार्यक्रम का उदघटना किया था. वहीं, एक बार फिर से उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे पार्टी को और भी मजबूत बनायेंगे.

साथ ही लालू यादव ने विधासभा चुनाव को लेकर कहा कि, वह चुनाव के दौरान बाहर आना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मुझे तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि, वह सब कुछ संभाल लेंगे. साथ ही कहा कि, आज आरजेडी की मजबूती लोकसभा, राज्यसभा में भी है. लोकसभा और विधानसभा में मैं जाना चाहता था, नहीं पहुंच सका. इसका बड़ा मलाल है, पर तेजस्वी के नेतृत्व में हमने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भी उसे लोगों के समक्ष रखा.

लालू यादव ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि, पहले किसी का मजाल नहीं था कि वो कुर्सी पर बैठ जाये. हमारे समय में पहली बार गरीब बूथ तक जाना शुरू किया. साथ ही उनका कहना था कि आज तो संसद में बहस तक करने नहीं दिया जाता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जोश दिलाते हुए कहा कि, मिट जायेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. साथ ही लालू यादव के समय में जंगलराज होने वाले बयान पर कहा कि, यह गलत है. उनके ज़माने में जंगलराज नहीं बल्कि गरीबों का राज था.

Share This Article