सिटी पोस्ट लाइव: चिराग पासवान अब से कुछ ही देर में पटना पहुंचने वाले हैं. वहीं, उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी है. एलजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ पटना एयरपोर्ट पर देखी जा रही है. पटना पहुंचने के साथ ही चिराग पासवान सबसे पहले हाईकोर्ट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचेंगे और वहां माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद ही वे हाजीपुर के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि, हाजीपुर विस्तृत सुल्तानपुर प्रखंड में रामविलास पासवान की जयंती समारोह आयोजित की गयी है और चिराग पासवान उस कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. साथ ही बता दें कि, चिराग पासवान के लिए भव्य स्वागत का आयोजन किया गया है. उनके श्रीकृष्णापुरी आवास पर भी उनके स्वागत के लिए 101 घोड़े भी मौजूद हैं. बता दें कि, दिल्ली से रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ की पुरानी तस्वीर शेयर की.