सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर जहां बैनर-पोस्टर पर लालू यादव और राबड़ी देवी की वापसी हुई है वहीं परिवार के कुछ सदस्य वहां से गायब हो गये हैं। लालू-राबड़ी की तस्वीरों के साथ केवल तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं जबकि तेजप्रताप और मीसा भारती समेत पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट ऱखने वाली रोहिणी आचार्या भी गायब नजर आ रही हैं।
राजधानी पटना में वीरचंद पटेल स्थित पार्टी कार्यालय पर लगे पोस्टर से तेज प्रताप यादव गायब हैं। राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और ट्विटर पर पार्टी प्रवक्ताओं से ज्यादा पॉलिटिकल रिएक्शन देने वाली डॉ. रोहिणी आचार्य को भी इस पर जगह नहीं दी गई है। इस पर तेजस्वी का चेहरा चमक रहा है।
तेजस्वी यादव को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ही पार्टी का मुख्य चेहरा घोषित किया जा चुका है। वे नेता प्रतिपक्ष भी हैं। RJD की सियासत में उनका चेहरा केंद्र में रहेगा। यह पोस्टर पर साफ दिख रहा है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के बैनर-पोस्टरों पर पार्टी के संस्थापक और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी की तस्वीरें गायब थी। हालांकि अब स्थापना दिवस के मौके पर अब बैनर-पोस्टर पर वे हर जगह नजर आ रहे हैं।
लेकिन इधर तेज प्रताप की तस्वीरें नहीं होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जाहिर है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की खुशी-नाखुशी का नजरअंदाज किया गया है। हालांकि, तेज प्रताप यादव कई बार कह चुके हैं कि उनके अर्जुन तेजस्वी यादव हैं और वे उनके कृष्ण हैं। यानी सारथी हैं। वहीं लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती की बात करें तो राज्यसभा सांसद बनने के बाद से ही बिहार में उनकी उपस्थिति नगण्य है। हालांकि अभी दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मीसा भारती के आवास में ही रह रहे हैं। जहां राबड़ी देवी और मीसा भारती पल-पल उनका ख्याल रख रहे हैं।