पटना में सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में डूबे तीन दोस्त, NDRF शवों की तालाशी में जुटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगा में नहाने के दौरान सेल्फी लेते वक्त तीन दोस्त डूब गये। पटना सिटी के कंगन घाट पर हुए हादसे के बाद हाहाकार मचा हुआ है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में जुट गयी है।

पटना सिटी के कंगन घाट पर हुए हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त गंगा में नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे नदी की तेज धार में बह गए। गंगा में डूबे तीनों किशोर की पहचान बाईपास थानाक्षेत्र के बाहरी बेगमपुर निवासी गणेश कुमार, राहुल कुमार और यीशु कुमार के रूप में की गई है। जिनकी उम्र 15 से 16 वर्ष के आसपास गई है।

फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे किशोरों के शव की तलाश में जुट गई है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही तीनों शवों को बरामद कर लिए जाने की बात कही है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article