सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में टशन मारने वाले लोग जो अपनी बाइक के साइलेंसर बदलकर शोर मचाते हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है. परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को सड़कों पर तेज आवाज वाले साइलेंसर के साथ बाइक चलाने वालों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाया गया. मूल साइलेंसर को बदलकर गाड़ी चलाने वालों पर जुर्माना किया गया और ऑनस्पॉट कुछ के साइलेंसर भी बदले गये. कुछ वाहन जब्त भी किए गए.
बता दें आज कल के युवा महंगी-महंगी बाइक खरीदकर उसे मोडिफाई करते हैं. तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगाकर शोर मचाते हैं. इतना ही नहीं महिला कॉलेजों के पास टशन मारने के लिए इस तरह की ज्यादा हरकत करते हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है. यही वजह है कि परिवहन विभाग इस पर लगाम लगाने के लिए मुहीम शुरू कर दी है.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कई लोग वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं. देखा गया है कई बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह-तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं, जिनसे लोगों को असुविधा होती है. ऐसे वाहनों से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि साइलेंसर की तेज आवाज से लोग चिड़चिड़ापन और असहज महसूस करते हैं. तेज आवाज करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा एवं संबंधित कंपनी को भी नोटिस जारी किया जाएगा.