दरभंगा ब्लास्ट : आतंकी नासिर का बड़ा खुलासा, चलती ट्रेन में थी धमाके की योजना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अबतक आतंकी संगठन बिहार को अपने सुरक्षित ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन अब उनकी योजना बिहार को दहलाने की भी है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल बिस्फोट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकी नासिर ने NIA पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि चलती ट्रेन में blast करने की योजना थी लेकिन एक चूक हो गई और एक बड़ा धमाका टल गया. आतंकी नासिर ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक चूक की वजह से बड़ा धमाका नहीं हो सका. अगर वह चूक नहीं होती तो पटरी पर दौड़ती ट्रेन में ही बड़ा धमाका होता. पूरी ट्रेन को ही उड़ाने की साजिश थी.

सिकंदराबाद दरभंगा ट्रेन को उड़ाने की साजिश थी. नासिर के अनुसार उसने पेपर की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया था जो एक बड़ी चूक हुई. हार्ड बोर्ड की वजह से ही केमिकल को मिलने में देरी हुई, जिसकी वजह से चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका.आतंकी नासिर ने NIA की पूछताछ में खुलासा किया है कि ट्रेन में रखे बम को काजीपेट में ब्लास्ट होना था, लेकिन ये ब्लास्ट दरभंगा के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ. use पाकिस्तान के इकबाल काना से उसे बम बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग मिली थी. नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड से उसने यह बम बनाया था. दोनों एसिड के मिलने के बाद ही धमाका होना था. लेकिन हार्ड बोर्ड की वजह से दोनों केमिकल के मिलने में देरी हुई लिहाजा ट्रेन में ब्लास्ट नहीं हो सका.

दरअसल नाइट्रिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड के पार्टिशन के बीच एक कागज रखना था, जो दोनों एसिड पेपर को जलाते और फिर दोनों एसिड के मिलने के बाद जोरदार धमाका होता. इकबाल ने दोनों एसिड के पार्टिशन में कागज रखने को कहा था, ताकि रामागुंडम और काजीपेट स्टेशन के बीच धमाका हो सके. चलती ट्रेन में धमाका करने की साजिश थी, लेकिन नासिर से चूक हो गई. उसने एसिड के बीच के पार्टिशन में कागज की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया, जिसकी वजह से चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका.

Share This Article