गोरखपुर : तरकुलानी रेगुलेटर से 47 गांवों के 32 हजार लोगों को होगा फायदा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गोरखपुर: राप्ती नदी पर तरकुलानी रेग्युलेटर और पम्प हाउस का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को इसका लोकार्पण कर सकते हैं। करीब 84 करोड़ रुपये की लागत की इस परियोजना से 47 गांवों के करीब 32 हजार लोगों को फायदा होगा। खोराबार क्षेत्र में करीब 2,838 हेक्टेयर जमीन राप्ती नदी में बाढ़ के दौरान सीपेज से होने वाले जल भराव से मुक्त हो सकेगी। किसान इन जमीनों का इस्तेमाल खेती किसानी के लिए कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम के बावत गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पाण्डियन एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता आलोक जैन ने तरकुलानी रेग्युलेटर का निरीक्षण भी कर लिया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर वहां आयोजन का इंतजाम भी देखा। निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने पंप हाउस का निरीक्षण किया।

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता आलोक जैन ने बताया कि करीब 84.86 करोड़ रुपये लागत की इस परियोजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, शेष धनराशि से वहां विकास कार्य होने हैं। फिलहाल लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के साथ ही प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी लोकार्पण के दौरान उपस्थित रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करते ही तरकुलानी रेग्युलेटर और पम्प हाऊस निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने 2017 में परियोजना को स्वीकृति देते हुए शिलान्यास भी कर दिया था। शिलान्यास के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था।

Share This Article