बिना सिक्योरिटी गार्ड के अकेले ही ड्राइवर के साथ निकले नीतीश कुमार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना की सड़कों पर निकले. लेकिन, इस बार वे बिना अपने काफिले, अधिकारियों और सिक्योरिटी गार्ड के ही, वे केवल अपने ड्राइवर के साथ पटना की सड़कों पर निकल पड़े. इस दौरान वे एक अणे मार्ग स्थित आवास से निकलकर इनकम टैक्‍स चौराहा होते हुए लौट गए. जानकरी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने सचिवालय में बन रहे जनता दरबार स्‍थल का मुआयना भी किया.

खबर की माने तो, नीतीश कुमार का कहना है कि, वे अब जल्द ही जनता दरबार शुरू करने वाले हैं. वहीं, जनता अब एक बार फिर से अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और सीएम द्वारा उनके समस्याओं का निवारण किया जायेगा. वहीं, मुख्‍यमंत्री आवास के पास ही 4 केजी में जनता दरबार के लिए व्‍यवस्‍था की जा रही है. बता दें कि, 2006 से 2016 तक इसका आयोजन होता रहा है. वहीं, अब यह एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में दिल्ली से अपने आंखों का इलाज करा कर वापस लौटे हैं. तभी से उनकी गतिविधियां बढ़ गयी है. वहीं, आज एक तरफ जहां नीतीश कुमार मुआयना करने के लिए निकले थे तो वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास में आज तेजस्वी यादव ने महेश्वर सिंह को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करवाई और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला भी किया.

Share This Article