झारखंड में महंगा हुआ कीमती वाहनों का निबंधन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार ने वाहनों के निबंधन के वक्त लगने वाले एकमुश्त रोड टैक्स को बढ़ा दिया है। सभी प्रकार के वाहनों से कम से कम एक फीसद अतिरिक्त वसूली होगी लेकिन महंगी कार और बाइक के मालिकों से एक्स शोरूम प्राइस के हिसाब से 2 प्रतिशत अतिरिक्त वसूली होगी। इस संदर्भ में गजट का प्रकाशन कर दिया गया है।

झारखंड मोटर वाहन करारोपण (संशोधन) अधिनियम 2021 से संबंधित गजट का प्रकाशन 29 जून को किया गया है। 29 जून के बाद से 2 जुलाई तक जिन वाहनों का निबंधन हुआ है उनसे नए प्रविधान के कारण अतिरिक्त राशि की वसूली भी होगी।

गजट अधिसूचना के अनुसार यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा और कर की गणना एक्स शोरूम प्राइस के हिसाब से 7 फीसद एवं 9 फीसद एकमुश्त करने का प्रविधान किया गया है। नई व्यवस्था में 1 लाख रुपए तक की कीमत वाली बाइक पर 7 फीसद रोड टैक्स लगेगा जबकि एक लाख से अधिक की बाइक होने पर 9 फीसद रोड टैक्स लगाने का प्रविधान किया गया है। पूर्व में बाइक की खरीदारी पर 6 फीसद एकमुश्त रोड टैक्स लगता था और कीमती बाइक के लिए यह आंकड़ा एकमुश्त 7 प्रतिशत था। अब नई व्यवस्था में कीमती बाइकों के लिए 2 प्रतिशत अतिरिक्त वसूली होगी।

Share This Article