करगिल चौक से पटना साहिब स्टेशन तक पुराना बाइपास होकर चलने वाली सरकारी बसों का नंबर 555 होगा. 17 जगहों पर बसें रुकेगीं .यह चौथा मार्ग है, जिस पर सरकारी बसों का परिचालन हो रहा है. इससे पहले करगिल चौक से दानापुर बाजार व दानापुर स्टेशन, एम्स और एनआईटी मोड़ के लिए परिचालन शुरू हो चुका है.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज गुरुवार 14 जून से करगिल चौक से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच यात्री बस सेवा शुरू हो गई है. अब हर 15 मिनट पर सरकारी बसों का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया है परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि करगिल चौक से पटना साहिब स्टेशन तक पुराना बाइपास होकर चलने वाली सरकारी बसों का नंबर 555 होगा. 17 जगहों पर बसें रुकेगीं .यह चौथा मार्ग है, जिस पर सरकारी बसों का परिचालन हो रहा है. इससे पहले करगिल चौक से दानापुर बाजार व दानापुर स्टेशन, एम्स और एनआईटी मोड़ के लिए परिचालन शुरू हो चुका है.
इन बसों से रोजाना लगभग 25 हजार लोग सफर कर रहे हैं. यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए सभी बसों में वाट्सएप नंबर 7004214848 का स्टीकर लगाया जा रहा है. यात्रियों के सुझाव पर सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. बिस्कोमान भवन, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन का किराया 5 रुपये , 7 रुपए में राजेंद्रनगर टर्मिनल, 8 रुपए बहादुरपुर गुमटी, एनएमसीएच 9 रुपए ,कुम्हरार पार्क 10 रुपए, धनुकी मोड़ 12 रुपए,जीरोमाइल, छोटी पहाड़ी मोड़ 14 रुपए टेंट सिटी मोड़,.6 रुपए- चांदमारी रोड, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, तिवारी बेचर और 15 रुपए में मंगल तालाब मोड़ से लेकर पटना साहिब स्टेशन तक जा सकते हैं.