विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला आया सामने, आरोपी की गिरफ़्तारी में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों रेप के मामले नहीं थम रहे हैं. आये दिन किसी ना किसी जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आ ही जा रहा है. वहीं, किसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो जा रही है तो कई आरोपी फरार भी हो जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद जिले से सामने आई है जहां, एक विधवा महिला से दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बीती रात महिला शौच के लिए गई थी, जहां गांव के ही चुनु नाम के युवक ने अंधेरे का फायदा उठाया और महिला को पकड़कर उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी.

महिला ने घर पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष उपासना सिंह का कहना है कि, पीड़िता के कहने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की छानबीन भी की जा रही है.

Share This Article