सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों युवाओं को रोजगार देने का मामला भी गरमाया हुआ है. वहीं, STET अभ्यर्थियों का मुद्दा तो और भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर अब आरजेडी काफी आक्रोशित हो गयी है. एक के बाद एक सरकार पर हमले किये जा रहे हैं. इसको लेकर राजद ने सरकार पर एक बार फिर से पोस्टर वार किया है. दरअसल, NDA ने अपने घोषणापत्र में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इसी को लेकर हमला बोला है.
राजद द्वारा लगाया गए पोस्टर पर लिखा गया है कि, वो 10 लाख नौकरियां देंगे तो हम 19 लाख देंगे. चुनाव के बाद नौकरी मांगने वाले को लाठी मारो. दरअसल, राजद ने चुनाव के पहले 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो वहीं NDA ने 19 लाख की रोजगार की बात कही थी लेकिन, इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. यहां तक जब अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी मारी जाती है.
बता दें कि, यह पोस्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव के द्वारा बनायीं गयी है. उनक अकहना है कि, इलेक्शन से पहले वादा किया था 19 लाख रोजगार देने का लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ. STET के स्टूडेंट जब अपना हक़ मांगने गयी तो उनपर लाठियां चटकाई गयी. यदि सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं तो कोविड गाइडलाइन्स के उल्लंघन के मामले में अंदर कर सकती है इसलिए पोस्टर वार किया जा रहा है.