भाजपा विधायक ने सरकार की खोली पोल तो राजद ने दी यह प्रतिक्रिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्रियों के तबादले में सरकार के मंत्रियों के द्वारा खूब पैसे बटोरने की बात कही थी. उन्होंने सरकार पर यह गंभीर आरोप लगाया था. वहीं अब इस पर राजद ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने हमला करते हुए कहा कि, सुशासन का खुल गया पोल चाहे पीटे जितना ढ़ोल. जिस तरह से भाजपा के विधायक ने भाजपा की पोल खोल कर रख दी गई. सत्ता पक्ष के लोगों को जवाब देना चाहिए.

साथ ही कहा कि, अब तक सभी जहां भ्रष्टाचार का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगा रहे थे लेकिन अब भाजपा के विधायक ही सत्ता पक्ष की पोल खोल रहे हैं. 80% भ्रष्टाचारी लोग सरकार में हैं. यह गंभीर आरोप है और इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए कि यह भ्रष्टाचारी का खेल क्यों चल रहा है? सरकार चारों ओर से घिरी हुई है. इस तरह से राजद ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोल दिया है.

बता दें कि, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं. वहीं, इस आरोप को लगाने को लेकर उनका कहना था कि, बीजेपी के एक नेता का 45 करोड़ वाला ऑडियो वायरल हो चुका है और इसी के आधार पर उन्होंने यह आरोप लगाया है. साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इस तरह के मंत्रियों के पद पर ना रखने की मांग भी की है.

Share This Article