उत्पाद विभाग की बड़ी लापरवाही, तालाब में शराब नष्ट करने से मरी सारी मछलियां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:बिहार के वैशाली जिले में उत्पाद विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल, उत्पाद विभाग द्वारा तालाब में शराब नष्ट करने की वजह से तालाब की सारी मछलियां मर चुकी है. यह मामला जिले के कटहरा थाना इलाके की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, कटहरा थाना परिसर स्थित पोखर के पास जब्त की गयी शराब को तालाब में ही नष्ट कर दिया. जिसके कारण तालाब में मौजूद सारी मछलियां मर गयी. वहीं, मछलियों के मरने के कारण उससे दुर्गन्ध आना भी शुरू हो चूका है, जिसके कारण तालाब के आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है.

साथ ही उत्पाद विभाग के इस कदम के बाद तालाब भी पूरी तरह से दूषित हो चूका है. वहीं, इसे लेकर स्थानीय राजद नेत्री ने सरकार पर हमला भी बोला है. दरअसल, इस मामले में राजद नेत्री विद्या राय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मापदंड के अनुसार शराब को नष्ट किया जाना है, लेकिन शराब नष्ट किए जाने के दौरान आस-पास का ध्यान भी रखना चाहिए. उन्होंने कयास लगाया है कि शराब को तालाब में नष्ट करने के कारण ही सारी मछलियां मर गयी. साथ ही इस मामले में जांच की भी मांग की है.

Share This Article