अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये 3 किशोर, एक की हुई मौत तो वहीं 2 की हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों सड़क घटनाओं से जुड़ी काफी खबरें सामने आ रही है. इसी क्रम में खबर आ रही है कि छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर पड़ौली गांव के पास एक ट्रक की चपेट में 3 किशोर आ गए. वहीं, इस घटना के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गयी है तो 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, तीनों किशोर अहले सुबह शौच के लिए निकले थे.

जिसके बाद एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गयी तो वहीं अन्य दो को किसी तरह आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर यह भी है कि मौके पर मौजूद एक अधेड़ भी ट्रक के धक्के के कारण मौत हो गयी है.

जानकरी के मुताबिक, मृतक की पहचान पड़ौली गांव के रमेश सिंह का पुत्र अभय कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है. तो वहीं, अन्य घायलों की पहचान रोहित कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोश फूट पड़ा और छपरा-सीवान मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा और ट्रक चालक के गिरफ्तारी की भी मांग की है.

Share This Article