बिहार-UP में होगी भारी बारिश, जानें दूसरे राज्यों के मौसम का हाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार मेंजहाँ एक तरफ मानसून सक्रीय है.बुधवार से भीषण उमस जारी है. दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों को अभी मॉनसून के लिए लंबा इंतजार करना होगा .मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. पूर्वी यूपी में जहां बारिश का माहौल है, वहीं पश्चिमी यूपी में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. भीषण गर्मी का प्रकोप केवल दिल्‍ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है बल्कि पंजाब और हरियाणा, राजस्‍थान यहां तक कि जम्‍मू में भी तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

बिहार के दो भागों में मौसम दो तरह का बना हुआ है. उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है तो दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले बारिश से बेहाल हैं. पिछले 24 घंटे में भी यही स्थिति बनी रही. मौसमविदों की मानें तो अभी दो तीन दिनों तक बिहार में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. बिहार के पूर्वी और उत्तरी भाग में लगातार संवहनीय बादल बन रहे हैं. साथ ही उत्तर बिहार की ओर से मानसून की अक्षीय रेखा गुजर रही है. इस वजह से अगले 72 घंटों में उत्तर बिहार और हिमालय की तलहटी से जुड़े जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, शिवहर, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले 24 घंटे में बारिश और वज्रपात की तीव्रता में और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने इन 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति दो जुलाई तक रह सकती है.गौरतलब है कि पहले से ही बिहार में बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ की नौबत आ गई है.अगर ज्यादा बारिश हुई तो बाढ़ से तबाही मच सकती है.

Share This Article