उप्र के नए डीजीपी पद पर मुकुल गोयल के नाम की लग सकती है मुहर

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर आईपीएस मुकल गोयल के नाम की मुहर लग सकती है। मंगलवार की शाम को मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। दिल्ली में मंगलवार को आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले पुलिस महानिदेशक को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय कर दिया गया। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी शामिल थे।

 

बैठक में उप्र के वरिष्ठतम तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम तय कर पैनल के तौर पर राज्य सरकार को भेजा गया। वरिष्ठता के क्रम में अगर देखा जाये तो पहले नम्बर पर 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल है जो केंद्र में एनआइसीएसएफ में डीजी के पद पर तैनात हैं। दूसरे नम्बर पर 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल हैं जो बीएसएफ में एडीजी हैं, जबकि तीसरे नम्बर पर 1987 बैच के ही आरपी सिंह हैं, जो डीजी ईओडब्ल्यू के पद पर कार्यरता है। विभागीय सूत्रों का यह कहना है कि इन्हीं तीनों के नाम शासन को भेजा गया है। ऐसी चर्चा है कि शासन मुकुल गोयल को प्रदेश का नया डीजीपी बना सकता है। यह चर्चा इसलिए भी है चूंकि मंगलवार देर शाम को मुकुल गोयल और डॉ आरपी सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है।

 

संभाल चुके हैं एडीजी लॉ एण्ड आर्डर की कुर्सी 
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था का पद पर संभाल चुके हैं। उनका कार्यकाल बेहद अच्छा रहा है। उल्लेखनीय है​ कि 30 जून को पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी व नौ आइपीएस अधिकारी और 21 राजपत्रित अधिकारी रिटायर होंगे। इनमेें 12 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। सेवाकाल पूरा करने वाले आइपीएस अधिकारियों में दो डीजी के अलावा आइजी राजेश पांडेय और जेके शुक्ला, डीआइजी दिलीप कुमार, साधना गोस्वामी व निलंबित डीआइजी दिनेश चंद्र दुबे भी शामिल हैं।
Share This Article