सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव जमानत पर छूटने के बाद यदि पटना आते हैं, तो इससे राजनीति को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन छवि ऐसी बनायी जा रही है जैसे वे कोई जिन्न निकाल कर पार्टी का राज वापस ला देंगे।
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद जमानत पर छूटने के बाद यदि पटना आते हैं, तो इससे राजनीति को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन छवि ऐसी बनायी जा रही है, जैसे वे कोई जिन्न निकाल कर पार्टी का राज वापस ला देंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद रांची में राजकीय अतिथिशाला जैसी जेल में रहते हुए भी ट्विटर और मोबाइल फोन के जरिए सक्रिय थे। लेकिन, पिछले विधानसभा चुनाव में राजद की सीटें कम ही हुईं।
लालू प्रसाद रांची में राजकीय अतिथिशाला जैसी जेल में रहते हुए भी ट्विटर और मोबाइल फोन के जरिये सक्रिय थे, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में राजद की सीटें कम ही हुईं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
लालू प्रसाद ने बीजेपी विधायक को तोड़ने और बनने के समय ही एनडीए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश तो फोन पर ही की थी। भ्रष्टाचार के मामले में लंबी सजा के कारण वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते।
लालू प्रसाद ने भाजपा विधायक को तोड़ने और बनने के समय ही एनडीए सरकार को अस्थिर करने की नाकाम कोशिश तो फोन पर ही की थी।
भ्रष्टाचार के मामले में लंबी सजा के कारण वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। जमानत उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर मिली है, राजनीति के लिए नहीं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद जमानत पर छूटने के बाद यदि पटना आते हैं, तो इससे राजनीति को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन छवि ऐसी बनायी जा रही है, जैसे वे कोई जिन्न निकाल कर पार्टी का राज वापस ला देंगे।
वे जेल में रह कर या जमानत मिलने पर वर्चुअल माध्यम से यदि राजनितिक गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो इस पर सीबीआई को संज्ञान लेना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि लालू को जमानत उनके स्वास्थ्य के आधार पर मिली है, राजनीति के लिए नहीं। वे जेल में रहकर या जमानत मिलने पर वर्चुअल माध्यम से यदि राजनितिक गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो इस पर सीबीआई को संज्ञान लेना चाहिए।
जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें।
इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 29, 2021
जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू यादव पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें। इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।