सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.हैदराबाद में रहने वाले दो भाइयों को तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस ने दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. दोनों भाई को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है.
बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर 17 जून को एक विस्फोट हुआ था. बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय हुआ था. पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था और विस्फोट के बाद कपड़े के बंडल में आग लग गई.फिलहाल बता दें कि दरभंगा में जिस पार्सल में विस्फोट हुआ था, उसे हैदराबाद से सुफियान नामक शख्स ने भेजा था. पुलिस का कहना है कि यह शख्स फर्जी है, क्योंकि दरभंगा में यह पार्सल सुफियान नाम के ही व्यक्ति के लिए भेजा गया गया था. वहीं इसके साथ दिया गया नंबर भी बिहार और हैदराबाद में किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं मिला है. पुलिस जानकारी के अनुसार पार्सल के साथ दिया गया नंबर उत्तर प्रदेश के शामली का है.
गौरतलब है कि इस बिस्फोट के तार आतंकी संगठनों से जुड़ते नजर आ रहे हैं.अब मामले की जांच NIA ने भी शुरू कर दी है.वैसे भी देश में जहाँ कहीं भी कोई आतंकी घटना होती है तो उसके तार बिहार से जुड़ जाते हैं.ऐसे में बिहार में लगातार हो रहे बिस्फोट के बाद ये सवाल उठने लगा है कि बिहार कहीं आतंकियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना तो नहीं बन गया?