मलेशिया में टावर गिरने से बोकारो के युवक की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के बोकारो जिले के पेंक थाना क्षेत्र के रहने वाले हरीलाल महतो का मलेशिया में टावर से गिरने से मौत हो गयी। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने विदेश मंत्री से मृतक के शव को घर वापस लाने में सहयोग का आग्रह किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंक थाना निवासी हरीलाल महतो का 15 जून को मलेशिया में टावर से गिरने से मौत हो गयी। हादसे उनकी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा समेत पूरा परिवार असहाय हो गये है।

घटना की सूचना मिलने पर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर विदेश मंत्री से सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने मृतक को कंपनी से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करने और  शव को उनके पैतृक निवास तक वापस लाने तथा उनके निधन परिजनों को आवश्यक सहयोग का आग्रह किया गया है। शिक्षामंत्री के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी रिट्वीट कर विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है।

गौरतलब है कि झारखंड से बड़ी संख्या में युवक विदेशों में कमाने के लिए जाते है और इस दौरान विभिन्न तरह के हादसे के बाद उनकी मौत होने के बाद शव को वापस लाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ जाता है, कभी-कभी तो शव को वापस लाने में महीने लग जाते हैं।

Share This Article