पटना : डिवाइडर से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की गयी जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है. जहां, भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गयी है. यह घटना जिले के भिखुआ फोरलेन पर हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बाइक सवार 2 युवक मीठापुर से वाटरपार्क जा रहे थे. इसी दौरान भिखुआ फोरलेन के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से जबरदस्त टकरा गयी. दोनों मृतक की पहचान मीठापुर निवासी आयुष सौरभ और शशांक कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गयी, जिसके कारण गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, दोनों के शव को देखते हुए पुलिस ने अनुमान लगाया है कि, बाइक की स्पीड काफी तेज थी. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गयी जिसके बाद कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Share This Article