सिटी पोस्ट लाइव : पीएचडी के छात्रों के लिए एक बड़ी रहत वाली खबर है .मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. 28 जून से 5 जुलाई तक आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. इस आठ दिनों के भीतर ही उन्हें पीटीए के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करना ही होगा. इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा.दरअसल, मगध विश्वविद्यालय ने पीटीए के लिए बीते अप्रैल में ही छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे थे. मांगे आवेदन की अंतिम तिथि भी अप्रैल में ही समाप्त हो गई थी. लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में पीटीए के लिए एप्लीकेशन नहीं आ सके. बड़ी संख्या में विद्यार्थी लॉकडाउन व यूनिवर्सिटी के बंद होने की वजह से एप्लीकेशन नहीं भर पाए. इस परिस्थिति को समझते हुए एमयू ने अब आठ दिनों को और मौका फिर से छात्रों के लिए दिया है.
एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो आरपीएस चौहान के अनुसार पीएटी के लिए कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी से विशेष आग्रह किया था. छात्रों की बेसिक समस्या और आग्रह पर विचार करते हुए कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने पीटीए के लिए आवेदन करने वंचित छात्रों को एक बार फिर से आवेदन करने की स्वीकृति प्रदान की है. स्टूडेंट्स अब 28 जून से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पांच जुलाई के बाद आवेदन नहीं स्वीकारे जाएंगे. सभी संकायों के लिए पीएटी के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद परीक्षा की तिथि तय की जाएगी. टेस्ट पास करने वाले स्टूडेंट्स छह माह का कोर्स वर्क करेंगे. परीक्षा पास करने वाले रजिस्ट्रेशन करा कर अपना शोधपत्र तैयार करेंगे. न्यूनतम दो वर्ष व अधिकतम छह साल में शोधार्थी को अपना शोधपत्र प्रस्तुत कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त करना होता है.