सिटी पोस्ट लाइव: शेखपूरा जिले के बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत कोइरीबीघा स्थित आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. दरअसल, इस होटल में वर्षों से अवैध देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था. एसपी कार्तिके शर्मा के नेतृत्व में बरबीघा थानाध्यक्ष और पुलिस बलों की टीम ने गुप्त सूचना पर देह व्यापार धंधे में सामिल एक युवती के साथ पांच लोगों को 9 जून को गिरफ्तार किया था और गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया था.
जिसमें होटल संचालक मुख्य सरगना बिनोद प्रसाद भी शामिल था. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सारी तैयारियों के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी अशोक कुमार व थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र की मौजूदगी में अनैतिक देह व्यापार के इस अड्डे को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत सील कर दिया गया है. दरअसल, इस होटल में सफेदपोशों की शह पर पिछले कुछ वर्षों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था. 2019 में भी इस होटल में छापेमारी की गई थी जिसमें शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
लेकिन, भारी भरकम पैरवी के कारण सभी आरोपियों को थाना से ही छोड़ दिया गया था. लेकिन, इस बार मामला बिल्कुल ही उल्टा दिखा. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होटल संचालक विनोद महतो समेत पांच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के तहत 25 दिन बाद इस होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन के द्वारा इस होटल को नीलाम भी किया जाएगा. इस मौके पर एसआई रंजीत कुमार के साथ पुलिस की एक टीम भी मौजूद रही.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट