सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप अपनी गाडी में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइएपटना में जल जमाव तो है ही पेट्रोल पंप के डीजल-पेट्रोल में भी पानी मिल चूका है. एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पम्प (Petrol Pump) से पेट्रोल-डीजल लेनेवाले मुसीबत में फंस गये. पेट्रोल पंप पर पानी घुस जाने से डीजल और पेट्रोल में पानी मिक्स हो गया. बीते शुक्रवार की शाम को पेट्रोल और डीजल में पानी मिक्स हुआ और पम्प संचालक की लापरवाही के कारण वही तेल गाड़ियों में भर दिया गया, जिस वजह से कई गाड़ियां खराब हो गईं. लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो पेट्रोल पंप की तरफ से काफी देर तक इसकी सुनवाई नहीं हुई. जब लोगों ने पेट्रोल पंप के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया, तब जाकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा लोगों को गाड़ी ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है.
लोगों का कहना है कि एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से आज सुबह पेट्रोल लिया है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई कमर्शियल गाड़ियां जो भाड़े पर सामान लेकर दूसरी जगह जाने वाली थीं, पेट्रोल और डीजल लेने के बाद वहीं फंस गई हैं. पेट्रोल और डीजल में पानी मिले होने के कारण गाड़ियों के इंजन खराब हो चुके हैं. पेट्रोल पंप एग्जीबिशन रोड चौराहा मुख्य सड़क से थोड़ा नीचे है, जिस कारण से सड़क का पानी पेट्रोल पंप मेन टंकी में पहुंच गया और पेट्रोल पंप के लापरवाही के कारण बिना देखे हुए उस पेट्रोल को लोगों के गाड़ियों में भर दिया गया.
आप भी अगर अपनी गाडी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो पहले पता कर लीजिये कि पेट्रोल पंप पर कहीं जल जमाव तो नहीं है. पेट्रोल डीजल में कहीं पानी तो नहीं मिक्स हो गया है.अगर आपने ईन बातों की पड़ताल किये वगैर पेट्रोल डीजल भरवाया तो आपकी गाडी का इंजन भी ख़राब हो सकता है.