सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कह क्या दिया कि ‘दो-तीन महीने में सरकार गिर जाएगी’ बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। बयान के बाद सत्ताधारी दल आरजेडी पर हमलावर हो गये हैं। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने ताबड़तोड़ ढ़ेर सारे ट्वीट कर तेजस्वी पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि बिहार की सत्ता पर काबिज होने की हड़बड़ी में तेजस्वी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से किए अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- “सत्ता के लिए बेचैन लालू प्रसाद का कुनबा ख्याली ख्वाब देख रहा है। राजनीति में बेदम राजद के राजकुमार के सरकार गिरने के दावे में कोई दम नहीं है। बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। राजद का मंसूबा कभी पूरा होने वाला नहीं है। “
1/1-सत्ता के लिए बेचैन लालू प्रसाद का कुनबा ख्याली ख्वाब देख रहा है। राजनीति में बेदम राजद के राजकुमार के सरकार गिरने के दावे में कोई दम नहीं है। बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। राजद का मंसूबा कभी पूरा होने वाला नहीं है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2021
बीजेपी नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लालू पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा- “जोड़-तोड़ और तोड़-फोड़ की राजनीति में कभी माहिर रहे लालू यादव ने तो पिछले साल जेल में रहते हुए चुनाव परिणाम आने के ठीक बाद भाजपा के एक विधायक को प्रलोभन देकर तोड़ने की गंदी चाल चली, मगर उन्हें बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी।”
सुशील मोदी ने अपनी तीसरे ट्वीट में लिखा- “राजद को अच्छी तरह समझ जाना चाहिए कि अब न ‘खड़ाऊं सरकार’ का जमाना है और न बिहार की जनता जनमत से किसी छेड़छाड़ को बर्दाश्त करने वाली है।”
1/3- राजद को अच्छी तरह समझ जाना चाहिए कि अब न 'खड़ाऊं सरकार' का जमाना है और न बिहार की जनता जनमत से किसी छेड़छाड़ को बर्दाश्त करने वाली है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2021
आगे अपने वे ट्वीट में लिखते हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता पाने की बेचैनी में सरकार गिरने को लेकर मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं।बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जनादेश दिया, इसलिए यह सरकार न्याय के साथ विकास का मंत्र लेकर अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता पाने की बेचैनी में सरकार गिरने को लेकर मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं।
बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जनादेश दिया, इसलिए यह सरकार न्याय के साथ विकास का मंत्र लेकर अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2021
आगे उन्होंने लिखा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साफ छवि को सामने रख कर मतदाताओं से एक बार फिर सेवा का अवसर मांगा गया था। लोगों ने इस पर भरोसा भी जताया।
सुशील मोदी ने कहा कि यदि उस समय भ्रम फैला कर एनडीए के वोट में सेंध लगाने की साजिशें न हुई होतीं, तो हमारे समर्थक मतों का बिखराव न होता और सदन में सीटों की संख्या 160 से कम न होती।
एक और ट्वीट में कहा कि चुनावी दौर की बीती बातें भूल कर सरकार कोरोना काल में संक्रमितों की जांच, इलाज, आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की व्यवस्था और सबके मुफ्त टीकाकरण का महा अभियान चला रही है। जो लोग अपनी हताशा के अतीत में अटके हैं, वे केवल सपने देख रहे हैं।
दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जब शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर थे, तभी वहां के लोग उन्हें अपनी समस्या बता रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी ने कहा- “चिंता मत कीजिए, दो-तीन महीने में नीतीश कुमार की ये सरकार गिर जाएगी।”