सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जिले के जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी डॉ. शौर्य कुमार सुमन ने जयनगर थाना पर प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर थाना पुलिस ने जयनगर थानाध्यक्ष संजयकुमार एवं देवधा थानाध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में देर रात जयनगर प्रखंड स्थित डोड़वार पंचायत के वार्ड नंबर 5 के कुआढ़ में मुर्गा फार्म के पास छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधी को तीन लोडेड पिस्टल, तीन मैगजीन तथा 10 गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए अपराधियों के मोबाइल फ़ोन में करबाईन की फ़ोटो मिली है. खबर पक्की है कि इस तरह कारबाईन का इस तरह होने का निशानदेही निश्चित ही आश्चर्य ओर साथ ही चिंता का विषय है. अक्सर इस तरह के हथियार प्रोफेशनल अपराधी उपयोग करते हैं. हो सकता है इन अपराधियों का कोई सफ़ेदपोश संरक्षणकर्ता हो, जिनके इशारे पर ये सब गतिविधि संचालित की जा रही हो.
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. लेकिन, इसके संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिनों में जयनगर की ओर आस-पास के इलाकों में लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है. कई बार तो डराने के नाम पर ये अपराधी गोली तक चला कर अपराध करते हैं. सूत्रों के अनुसार, जयनगर थाना क्षेत्र में एक अपराधी के यहां बंद होने की जानकारी मिली है, इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. कल देर रात गिरफ्तार हुए अपराधियों में विनोद यादव जयनगर थाना क्षेत्र के (कुआढ़) तथा खजौली थाना क्षेत्र के हथियाही बिरौल जवाहर सिंह हैं. दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट