सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर के DTO के खिलाफ निगरानी विभाग की कारवाई जारी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के डीटीओ रजनीश लाल (DTO Rajneesh Lal) के ठिकानों पर कल से ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी जारी है. अवैध कमाई के मामले में निगरानी के शिकंजे में आए राजेश लाल के अलग-अलग बैंक की शाखाओं में खोले गए खातों की निगरानी ने जांच शुरू कर दी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Surveillance Investigation Bureau) ने द्वारा छापेमारी में 8 बैंक खातों को जब्त किया गया है. इसके अलावा एक पिस्टल और एक बैंक लॉकर भी जब्त किया गया है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार डीटीओ के बैंकों की आठ पासबुक बरामद किए गए हैं. इनके खातों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. संबंधित बैंकों को पत्र भेज दिया गया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पटना के दो अपार्टमेंट के 3 फ्लैट्स और मुजफ्फरपुर पर जीटीओ के आवास पर छापेमारी की गई है. यहां पर अकूत संपत्ति का पता चला है. संपत्ति के आकलन का काम लगातार चल रहा है.डीटीओ की आवाज से बरामद 51 लाख के मामले में भी निगरानी द्वारा उनसे जब पूछताछ की गई है.डीटीईओ के आवास से जब्त 60 लाख मूल्य के आभूषणों को माल खाने में जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
निगरानी ब्यूरो के अनुसार डीटीईओ के आवास से जमीन के जो कागजात और एलआईसी के निवेश के जो कागजात मिले हैं उनका आकलन टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की माने तो सम्पति आकलन में अभी 4 से 5 दिन लगेंगे.डीटीओ के आवास से बैंक लॉकर का पता चला है उस बारे में की गई पूछताछ और दस्तावेजों के आधार पर वह लॉकर डीटीओ की सास के नाम से होने की जानकारी मिली है. निगरानी अब इस बात का पता लगाने में जुटा है कि बैंक लॉकर किराए पर किसके द्वारा लिया गया था. इसके बाद ही उस बैंक लॉकर को खोलने का प्रयास किया जाएगा. आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे निगरानी डीटीओ रजनीश लाल के निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.