सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बिहटा से कोईलवर तक सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू है. बिहटा एयरपोर्ट पर जाने के लिए सीधी कनेक्टीविटी देने को लेकर दानापुर से बिहटा तक जाने वाली एलिवेटेड सड़क के एलाइमेंट में कुछ बदलाव हुआ है. इस मामले का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है ताकि जमीन अधिग्रहण होने के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
दानापुर से बिहटा तक बनने वाली एलिवेटेड सड़क को सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.इससे पटना-मनेर की ओर से औरंगाबाद की ओर जाने वाला हाईवे एलिवेटेड के नीचे से पार हो जाएगा. बिहटा गोलंबर पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल जायेगी.दानापुर से कोईलवर के बीच 90 डिग्री के एंगल वाले स्थान पर सड़क को सीधा करने के लिए अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण की मांग एनएचएआई के अधिकारियों ने की है.
पटना डीएम का कहना है कि किसानों को मुआवजा देने में कोई परेशानी नहीं होगी. सड़क निर्माण के लिए जमीन देने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए कैंप लगाया जाएगा. प्रशासन के द्वारा स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर बैंक अकाउंट से किसानों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा.