रानी चटर्जी – गोलू राज का धमाकेदार गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ हुआ रिलीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और युवा सिंगर गोलू राज का नया धमाकेदार गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ आज रिलीज हो गया है. यह गाना एक रोमांटिक थीम पर बना है. गाना आर वी एफ एंटरटेनमेंट पर रिलीज हुआ है. गाने में रानी और गोलू की केमेस्ट्री भी शानदार है, जिस वजह से लोगों को यह गाना भी खूब पसंद आ रहा है.

लिंक : https://youtu.be/UVHqpG6mvio

इस गाने को लेकर गोलू राज ने बताया कि गाना उनके दिल के करीब है. यह गाना सबों को खुद से जोड़ेगी. यह वजह है कि अब तक गाने को दर्शकों का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है. हम आगे भी चाहेंगे कि लोग हमारे गाने को खूब सुने. हम पर प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें. यह गाना पूरी तरह शालीन तरीके से बनाया गया है. इसके लिरिक्स और म्यूजिक बेहद सुरीले हैं. इसमें कहीं द्विअर्थी संवाद नहीं हैं. गोलू ने कहा कि पहली बार रानी चटर्जी के साथ इस गाने में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. उनके साथ काम करके खूब मजा भी आया. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री भी सबों को पसंद आएगी. हम आप सबों से यही अपील करेंगे कि आप हमारा गाना जरुर सुनें.

आपको बता दें कि गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ के सिंगर गोलू राज है. रैप रानी चटर्जी का है. लिरिक्स आर आर पंकज का है. म्यूजिक शंकर सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं.

Share This Article