आसनसोल डीआरएम ने मधुपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: आसनसोल डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार ने गुरुवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नवनिर्मित डोरमेट्री हॉल, मधुपुर स्टेशन के मुख्य द्वार पर बने शेड, स्टेशन परिसर में बन रहे लिफ्ट, साफ सफाई एवं यात्री सुविधाओं का मुख्य रूप से निरीक्षण किया।

मधुपुर स्टेशन के मुख्य द्वार पर बने नवनिर्मित शेड को लेकर एईएन गोपाल पाठक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उनसे पूछा कि मात्र 6 महीने में यह छत रिसने कैसे लगी। वही मधुपुर स्टेशन में निर्माणाधीन लिफ्ट के कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक यह लिफ्ट चालू हो जाएगा। इसके साथ साथ साफ सफाई और यात्री सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में यात्री सुविधाओं में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही साथ कोविड-19 के नियमों का भी सतत पालन करने का उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया।

Share This Article