City Post Live
NEWS 24x7

10 सितंबर को लांच होगा रिलायंस का नया जियो फोन, बदल देगा लोगों की जिंदगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (Jiophone next) इस साल गणेश चतुर्थी यानी 10 सितंबर से बाजार में आ जाएगा. इस फोन को रिलायंस ने गूगल (google) के साथ मिलकर तैयार किया है. यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (android operating system) पर चलेगा. स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार अब भी देश में 30 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास बेसिक फोन है. ऐसे लोगों की पहुंच स्मार्टफोन तक बनाने के लिए कंपनी जियोफोन नेक्स्ट पेश करेगी.बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल (google)संग साझेदारी की घोषणा की थी.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि “हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है. हलांकि जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों (prices) के बारे में खुलासा नही किया गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी. जियो-गूगल का एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर (game changer) साबित होगा. यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी मोबाइल सेट हैं. तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो का कारोबार चमक सकता है.

यह फ़ोन उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे. गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि “5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं. Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.