सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में यह पहली बार नहीं है जब परीक्षार्थियों के रिजल्ट में धांधली से जुड़ी खबर सामने आई है. इसी क्रम में एक बार फिर से रिजल्ट में धांधली होने का मामला सामने आया है. बता दें कि, STET के रिजल्ट को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. वहीं, अब इस परीक्षा में साउथ की एक्ट्रेस के पास होने की खबर सामने आई है. दरअसल, इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, STET का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें पर मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर लगी है.
वहीं, रिजल्ट पर इसका नाम ऋषिकेश कुमार का है. साउथ की हीरोइन अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर वाली एक अभ्यर्थी का रिजल्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, कल ही राज्य के कई जिलों में STET अभ्यर्थियों के द्वारा रिजल्ट को लेकर ही प्रदर्शन किये गए थे. वहीं, अब इस रिजल्ट के वायरल होने के बाद अभ्यर्थियों का आरोप है कि रिजल्ट आनन-फानन में जारी किया गया है, जिसमें बड़े संख्या में अभ्यर्थियों की छंटनी कर दी गई है.
वहीं, राज्य शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुरू से ही हमलावर रही आरजेडी ने एक बार फिर से सर्कार पर इस मामले में चुटकी लेते हुए हमला बोल दिया है. दरअसल, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरण को STET परीक्षा पास करवा दी है. नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगते हैं वह भी धांधली के साथ”.
सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को #STET परीक्षा पास करवा दी है।
नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धाँधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धाँधली के साथ। https://t.co/1QJQ8ulqQ2
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021