क़ानून को ताक पर रखकर बेज़ुबान पशु-पक्षियों की हो रही थी ख़रीद बिक्री, विभाग की बड़ी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : स्वतंत्रता हर किसी को पसंद है चाहे वह मानव हो या बेजुबान पशु पक्षी. बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो बेजुबान पक्षियों को अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए पिंजरे में कैद कर के रखते हैं. इतना ही नहीं वन्यजीव अधिनियम कानून को ताक पर रखकर बाजार में चौक चौराहों पर पिंजरे में बंद कर बेजुबान पक्षियों की खरीद बिक्री की जाती है. इसी कड़ी में आज नालंदा जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भैंसासुर चौराहे के समीप अवैध रूप से बिक्री किए जा रहे पिंजड़े में बंद अलग-अलग प्रकार के पक्षियों को जब्त किया.

जबकि वन विभाग की टीम को देखकर 2 व्यापारी पक्षियों को छोड़कर भागने में सफ़ल रहा. बिहारशरीफ वन प्रमंडल के रेंज ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर अवैध रूप से पिंजरे में बंद कर पक्षियों की खरीद बिक्री की जा रही. इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मी तरन्नुम खातून के नेतृत्व में बिहारशरीफ के भैसासुर चौराहे के समीप पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीद बिक्री करने के दौरान जब्त किया गया जब्ती वन विभाग की टीम को देखकर कारोबारी भागने में सफल रहा.

 नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट 

Share This Article