अलग अलग हादसों में 4 की मौत, 3 सड़क हादसे का शिकार, जबकि 1 ने की आत्महत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले के विभिन्न थाना अंतर्गत हुए हादसे में 4 की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से ज़ख़्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. इनमें 3 सड़क हादसे के शिकार हो गए और 1 ने नौकरी न लगने से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. पहली घटना कराय परशुराय थाना क्षेत्र की है, जब शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार भाई और बहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे भाई की इलाज के दौरान हो गई.

जबकि बहन को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है. दूसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र के जगतानंदपुर चौक की है, जब शाम को बाजार जा रही महिला को तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार ने मारी ठोकर, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक की जमकर धुनाई की. सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मॉब लीनचिंग की घटना से बचाया.

वहीं तीसरी घटना दीपनगर थाना अंतर्गत कंचनपुर पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौक़े पर ही मौत हो गई. जबकि चौथी घटना राजगीर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव की है. जहां नौकरी लगने से आहत होकर एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सभी के शवों को पुलिस प्रशासन ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ लाया और पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को उनके शव सुपुर्द कर दिए गए.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article