जदयू ने नयी प्रदेश कमिटी की घोषणा की, 33% महिलाओं को मिली जगह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां, जदयू ने नए प्रदेश कमिटी की घोषणा कर दी  है. वहीं, इस कमिटी में 33 फीसदी जगह महिलाओं को हिस्सेदारी मिली है. साथ ही कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर बड़े चेहरों में पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती, डॉ. रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह के नाम शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, नई कमेटी में 60 महासचिव, 29 उपाध्यक्ष,  114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू की नई कमेटी की घोषणा करते हुए कहा कि, देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसने महिलाओं को 33 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी दी है. क्योंकि नीतीश कुमार हमेशा से महिलाओं के अधिकार की बात करते हैं.

Share This Article