कई मशक्कतों के बावजूद बिहार में नहीं थम रही शराब तस्करी, पुलिस ने जब्त की 4,150 शराब की बोतल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी अब सिर्फ नाम के लिए ही रह गयी है. कई मशक्कतों के बावजूद राज्य में शराब की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी क्रम में खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है जहां, एक पिकअप वैन से करीं 4,150 शराब की बोतलें पुलिस ने जब्त की है. यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव मोड़ के पास की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, महदह गांव में पिकअप से भारी मात्रा में शराब उतारा जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को एक पिकअप वैन जाती हुई दिखी. पुलिस को देखकर तस्करों ने गाड़ी भगानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी वैन का पीछा किया. इसके बाद तस्करों ने अंधेरा होने का फायदा उठाया और पिकअप को छोड़ कर खुद मौके से फरार हो गए. पुलिस पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया. जिस्सके भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. वहीं, खबर की माने तो, अपराधियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन किया जा रहा है.

Share This Article