सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई है. दो मृतक के शव को उसके परिजन कभी हाथो में लेकर घूम रहे हैं तो कभी बाइक पर. दरअसल, इस मामले में बताया जा रहा है कि, बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के मझिला बीघा में फोरलेन के बगल में बनी बोरिंग के गड्ढे में नहाने के दौरान चार बच्चे डूबने लगे. वहीं, मौके के पर मौजूद लोगों ने दो को बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गयी है.
वहीं, मृतकों में गोलू कुमार (12वर्ष) और कल्लू कुमार 12 (12वर्ष) बताया जा रहा है. लोगों की माने तो, घास काटने के दौरान बोरिंग के पास की मिट्टी धस गयी. जिससे सभी बोरिंग के पास बने बड़े गड्ढे में सभी गिर गए. जिसमें काफी पानी भरी हुई थी. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं, परिजन जब अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तब अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस नहीं दिया.
परिजन शव को लेकर घूमते रहे. बाद में फिर दोनों किशोर के शव को बाइक से ले जाया गया. अस्पताल के कर्मियों से जब इसका कारण पूछा गया तो बताया गया शव के लिए वाहन नहीं है. एम्बुलेंस केवल इमरजेंसी के लिए ही रखा गया है. जिसके बाद दोनों किशोर के शव को बाइक से ही ले जाया गया. वहीं, दो किशोर की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
विशेष संवाददाता रविशंकर की रिपोर्ट