सिटी पोस्ट लाइव: एलजेपी में हुई टूट के बाद बिहार की सियासत काफी तेज हो गयी है. किसी भी कीमत पर यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, चिराग पासवान अब एक के बाद एक विवादों में घिरते जा रहे हैं. इसी क्रम में जदयू ने चिराग पासवान पर हमला बोल दिया है. दरअसल, इस मामले में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा है कि चिराग पासवान कभी भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तरह नहीं बन सकते.
इसका कारण है कि, चिराग पासवान ने अपनी परिपक्वता का परिचय विधानसभा चुनाव के दौरान ही दिया था. जिसके बाद नतीजा क्या हुआ यह बिहार की जनता ने नतीजा दिखा दिया. लेकिन, असल बात यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने महागठबंधन के नेताओं को मदद की थी और बोलते फिर रहे थे कि मैं मोदी का हनुमान हूं यह सब बातें झूठी थी.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव और कोरोना काल के दौरान चिराग पासवान के कार्यों की हर कोई निंदा कर रहा है. इससे पहले भी जमुई जिले में चिराग पासवान के खिलाफ में नाराज लोगों ने पास्टर लगवाए थे. वहीं, विधानसभा के दौरान ही उनके गतिविधियों का हवाला देते हुए चिराग के चाचा पशुपति परस ने पार्टी में टूट की वजह बताई थी. इससे पहले भी चिराग पासवान ने कहा था कि, मैं मोदी का हनुमान हूं. जिसको लेकर भी जदयू ने हमला बोल दिया है.