बारिश में डूब गया पटना का राजीवनगर थाना,देखिये कैसे काम कर रहे पुलिसकर्मी?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लगातार हो रही बारिश से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय हो गई है. शहर के कई मोहल्ले और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. रविवार को हुई बारिश में पटना का राजीव नगर थाना पूरी तरह से डूब गया. थाना के पूरे कैंपस में बारिश का पानी जमा हो गया. थाना का बाहरी कैंपस हो या फिर सरिस्ता, हर जगह पानी ही पानी है. ऑन ड्यूटी अफसर के बैठने की जगह हो या फिर मुंशी व वायरलेस अफसर काम करने की जगह सभी जगह बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया है. बारिश का पानी थानेदार के चेंबर में भी चला गया.

मालखाना के अंदर रखा जब्त सामान भी बारिश के पानी में डूब गया. काफी सारी फाइलें भी भींग गईं. शाम होते-होते थाना कैंपस का कोई भी ऐसा जगह नहीं था, जहां बारिश का पानी जमा नहीं हो. सिपाहीयों के लिए बना बैरक भी पानी में डूब गया. बारिश के जमे पानी में कुर्सी पर बैठकर ऑन ड्यूटी अफसर और मुंशी को काम करते हुए देखा गया. 2019 में जब पटना में भारी बारिश हुई थी तो उस दरम्यान कदमकुआं थाना पूरी तरह से डूब गया था. कई दिनों तक वहां की पुलिस टीम को काम करने में परेशानी हुई थी. इस घटना के बाद भी पटना पुलिस ने उन थानों की स्थिति ठीक नहीं की, जो लो फ्लोर वाली जगह पर हैं.

Share This Article