जामताड़ा में हाथी ने दंपती को कुचला, मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र मालडीहा गांव अंतर्गत बेजोपाड़ा में जंगली हाथी ने रविवार सुबह एक दंपती को कुचल कर मार डाला। पति- पत्नी सुबह खेत की ओर जा रहे थे और इसी दौरान झुंड से बिछुड़े हाथी ने उनपर हमला कर दिया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची रेंजर प्रतिमा कुमारी को बंधक बना लिया और हाथी को क्षेत्र से भगाने की मांग करने लगे। लोग तीन घंटे तक हंगामा करते रहे।

मौके पर पुलिस, बीडीओ और सीओ के पहुंचने और सरकारी प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजे देने के आश्वासन पर लोग माने। ग्रामीणों ने इसके 3 घंटे बाद रेंजर को वहां से जाने दिया। मृतकों की पहचान जियालाल पावरिया (55) और उसकी पत्नी सोनामुनी टुडू (50) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाथी द्वारा मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और रेंजर प्रतिमा कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसी बीच रेंजर प्रतिमा कुमारी भी वहां पहुंच गइंर्। उग्र ग्रामीणों ने रेंजर को घेर लिया और हाथी को क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग करने लगे।

ग्रामीणों को उग्र होता देख थाना प्रभारी सुमन कुमार ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने। मामला तूल पकड़ता देख बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी और सीओ पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को 8 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया। साथ ही वन विभाग द्वारा मृतकों के दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपए तत्काल दिये गये। वहीं, हाथी को क्षेत्र से भगाने और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद रेंजर को ग्रामीणों ने जाने दिया।

Share This Article