सिवान : दलित बस्ती में हुआ बम विस्‍फोट, तीन साल का बच्चा और पिता बुरी तरह घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में रविवार की दोपहर दलित बस्ती में जोरदार बम विस्‍फोट हुआ. इस घटना में तीन वर्षीय बच्चा और उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया. बम की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति नाजुक देख दोनों को प्राथमिक उपचार बाद पटना रेफर कर दिया गया. घायल जुड़कन निवासी विनोद मांझी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है.  चिकित्सकों ने बताया कि विस्‍फोट के कारण विनोद का शरीर काफी जल गया था. उसकी स्थिति नाजुक थी.

घायल विनोद मांझी की पत्‍नी ने बताया कि दोपहर में पति घर के बाहर बैठे थे. पास में बेटा भी खेल रहा था. इसी बीच गांव का ही समीर एक झोला लेकर आया. उसने विनोद को झोला देकर कहा कि कुछ देर रखिए. मैं थोड़ी देर में ले जाता हूं. झोला रखकर समीर कुछ दूर ही गया कि झोला में ब्‍लास्‍ट हो गया. बम की जोरदार आवाज सुनकर घर से बाहर आई तो देखा कि पति और बेटा खून से लथपथ पड़े हैं.  गांव के लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद समीर फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Share This Article