सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: डीसी राजेश्वरी बी ने शनिवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज स्थित नव निर्मित कोविड टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर डीसी ने कहा कि इस टेस्टिंग लैब के प्रारंभ हो जाने से कोविड-19 के जांच में तेजी आएगी। टेस्टिंग लैब के लिए सभी जरूरी सामग्री को इंस्टॉल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह एक अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब होगा।
Read Also
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये गए हैं। उसी क्रम में यह टेस्टिंग लैब भी संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा। इस लैब के माध्यम से बहुत ही कम समय मे कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होगा।जिससे ससमय संक्रमित की पहचान हो सकेगी और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
Comments are closed.