सिटी पोस्ट लाइव : अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव का बिहारशरीफ के बीजवनपर गांव के समीप में राजद नेता देवी लाल की अगुवाई में भव्य अभिनंदन किया गया. इस मौके पर विधायक रीतलाल यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए लोजपा में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि लोजपा एक दलित पार्टी का धरोहर था. स्वर्गीय राम विलास पासवान द्वारा सींच कर देश स्तर तक पहुंचाया गया था. जब तक वे जिंदा रहे तब तक दलित और महादलित में खंडन नहीं हुआ.
आज जब उनका स्वर्गवास हो गया तब यह दलितों की की पार्टी नहीं बल्कि एक विशेष जाति की पार्टी बनकर रह गई है. जो बैकवर्ड समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है उसमें घर की ही लोग शामिल हैं. ऐसे में चाहिए कि आपसी मतभेद भूलकर पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाए. मगर स्वार्थ के कारण घर के ही लोग पार्टी को विखंडन करने में जुटे हैं. इस मौके पर राजद नेता देवी लाल यादव ने विधायक के आने पर आभार व्यक्त किया.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट