सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में एलजेपी में हुई टूट के बाद उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच कांग्रेस को लेकर भी खबरें सामने आ रही थी कि कांग्रेस के कुछ नेता जदयू के संपर्क में हैं और वे कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन, अब इस मामले को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने सभी आशंकाओं को ख़ारिज कर दिया है. इस मामले में भक्त चरण दास का कहना है कि, कांग्रेस में किसी भी तरह की टूट नहीं होने वाली है और इस तरह की साड़ी खबरें बेबुनियाद है.
साथ ही उनका कहना है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके अच्छे दोस्त हैं और वे लगातार उनके संपर्क में भी रहते हैं. लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि वह कांग्रेस को छोड़कर जदयू में शामिल हो जायेंगे. साथ ही कहा कि, यदि ऐसा नहीं होता तो मंत्री अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उनसे कई लोगों की बातचीत होती है. लेकिन, ऐसा नहीं है कांग्रेस में टूट नहीं होगी.
भक्त चरण दास का यह भी कहना था कि, यदि टूट की कोई खबर होती तो इससे जुड़े विडियो या फोटो तो सामने आती ही. बता दें कि, एलजेपी के बाद कांग्रेस में भी टूट की काफी खबरें सामने आ रही थी. जदयू ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के उनके संपर्क में भी होने का दावा किया था. लेकिन, कांग्रेस ने अब इन सभी आशंकाओं को ख़ारिज कर दिया है.