सिटी पोस्ट लाइव : घर को लगी आग घर के ही चिराग़ से वाली कहावत बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही सियासी उठापटक पर सटीक बैठ रहा है. इसका इल्ज़ाम बिहार की सत्ताधारी पार्टी जद(यू ) पर लग रही है. आज राज्य सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार अपने गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पार्टी पर लग रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. अभी जो मौजूदा हालात लोजपा में देखने को मिल रहा है उसके ज़िम्मेदार ख़ुद चिराग पासवान ही हैं.
क्योंकि वे किसी के एक नहीं सुनते हैं. जब हमारे साथ विधानसभा में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात चल रही थी. तो उन्होंने अपनी मनमानी दिखाते हुए अकेले इलेक्शन लड़ने के लिए पार्टी के अंदर किसी की बात वे नहीं मानें पशुपति पारस ने बहुत कोशिश की, कि हम इंडिया का हिस्सा बने रहे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आज चिराग पासवान को विरासत में यह पार्टी मिली है. इसलिए उनको अंदाजा नहीं है कि पार्टी क्या चीज होती है. अपने ही चिराग से चिराग पासवान ने महल में आग लगा दी. पशुपति कुमार पारस बहुत पुराने और सुलझे हुए नेता हैं. मैं उनकी कदर करता हूं.
नालंदा से मो. महमूद आलम