सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के दूसरे लहर में कईयों ने अपनी जिन्दगी गंवा दी. देश का हर परिवार किसी न किसी अपने को खोया है. किसी-किसी का पूरा परिवार ही इस महामारी का शिकार हो गया. वहीं देश के वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर की बात कही है जो दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक होगी. ये कब आएगी इसे लेकर अभी संशय है. यही वजह है कि सरकार तीसरी लहर से पहले देश के हर नागरिक को कोरोना का टीका लगाने पर काम कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है.
इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने केवल आधार कार्ड के आधार पर टीका लेने की बाध्यता दूर कर फोटो युक्त अन्य आठ प्रमाण पत्र को भी मंजूरी दे दी है. इससे अब आधार कार्ड नहीं रहने वाले लाभुकों को टीका लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने एवं अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए सरकार ने पूर्व के आदेश में यह संशोधन किया है.
इसके साथ ही सरकार ने एक और दिशा- निर्देश जारी की है. जिसमें विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन के बाद ही कोविशील्ड की दूसरी डोज दी जा सकेगी. जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए फिलहाल 12 से 16 सप्ताह के बीच देने का निर्देश है. जाहिर है आधार के अलावा अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र को मंजूरी मिलने से लोगों को कोरोना टीका लेने में सहूलियत होगी.